SRH VS RR PITCH REPORT: हैदराबाद और राजस्थान के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, SRH vs RR Pitch Report Today Match: आज आईपीएल 2024 में मैचों का अर्धशतक लगने जा रहा है यानी सीजन का 50वां मुकाबला आयोजित होगा। ये मैच भी काफी बड़ा और रोमांचक होने वाला है जहां इस सीजन की दो धुरंधर टीमें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की भिड़ंत होगी। ये मैच आज शाम 7.30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक इन दोनों टीमों ने अलग-अलग मौकों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है इसलिए इन दोनों टीमों की टक्कर देखने वाली होगी। राजस्थान रॉयल्स आधिकारिक रूप से प्लेऑफ में जगह बनाने से बस एक जीत दूर है।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल इतिहास में कई दिलचस्प मैच खेले जा चुके हैं। अगर आंकड़ों की बात करें तो आज से पहले तक इन दोनों टीमों के बीच 18 मैच खेले जा चुके हैं और गौर करने वाली बात ये है कि इन मैचों में दोनों टीमों ने 9-9 जीत दर्ज की हैं। आज जो भी टीम जीतेगी वो इस मामले में बढ़त ले लेगी। आज जब ये दोनों टीमें 19वीं बार आमने-सामने आएंगी तो कई धुरंधरों पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं। मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड (Travis Head), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), टी नटराजन (T Natarajan) और हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) जैसे स्टार खिलाड़ियों से उम्मीदें होंगी। वहीं, अगर बात आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर मजबूती से बैठी राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उनके कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson), ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), रियान पराग (Riyan Parag) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।

हैदराबाद-राजस्थान मैच पिच रिपोर्ट (SRH vs RR Pitch Report Today Match)

आज का आईपीएल मैच हैदराबाद और राजस्थान की टीमों के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये इस सीजन के उन मैदानों में शीर्ष पर आता है जहां सबसे ज्यादा रन बने हैं। हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई है और आज जब एक से एक स्टार बल्लेबाजों से सजी दो टीमें मैदान पर होंगी तो जाहिर तौर पर खूब रन बनने की उम्मीद रहेगी। अब तक मौजूदा सीजन में हैदराबाद के ग्राउंड पर तीन मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहला मैच सबसे खास था जब हैदराबाद ने रिकॉर्ड 277 रन बनाए थे और हारने के बावजूद मुंबई इंडियंस ने 246 रन बना डाले थे। दूसरे मैच में 165 और 166 रन के स्कोर बने। जबकि तीसरे मैच में बैंगलोर ने 207 रनों का लक्ष्य देने के बाद मेजबान हैदराबाद को 35 रनों से शिकस्त दी थी। गेंदबाजों में इस विकेट पर अब तक ज्यादातर विकेट तेज गेंदबाजों को मिले हैं।

इस मैदान पर हैदराबाद और राजस्थान के आंकड़े (SRH and RR Stats At Hyderabad)

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर चार बार हो चुकी हैं। इन मुकाबलों में तीन बार मेजबान हैदराबाद की टीम ने जीत हासिल की, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ एक बार विजयी रही। हैदराबाद में आखिरी बार इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल मुकाबला पिछले साल खेला गया था जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 131 रन ही बना पाई थी और 72 रनों से मैच गंवा दिया था। उस दिन राजस्थान रॉयल्स के स्टार भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 17 रन देकर 4 विकेट लिए थे और मैच में दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया था।

2024-05-02T03:03:53Z dg43tfdfdgfd