SUNIL NARINE: सुनील नरेन ने लखनऊ के खिलाफ लगाए 7 छक्के, IPL 2024 में हेनरिक क्लासेन से निकले आगे

आईपीएल 2024 में केकेआर के सबसे घातक हथियार सुनील नरेन की बल्लेबाजी अब तक अविश्वसनीय रही है। नरेन से जिस सोच के साथ केकेआर ओपनिंग करवा रही है वो उसमें पूरी तरह से खड़े उतरे हैं और आईपीएल 2024 के 54वें मैच में लखनऊ के खिलाफ उन्होंने जिस तरह का पारी खेली उससे ये पूरी तरह से साबित भी हो गया। लखनऊ के खिलाफ सुनील नरेन ने अपनी पारी के दौरान 7 छक्के लगाए और वो आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

क्लासेन से आगे निकले सुनील नरेन

लखनऊ के विरुद्ध सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर 81 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सुनील नरेन ने 7 छक्के और 6 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 207.69 का रहा। इन 7 छक्कों की मदद से नरेन अब आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। सुनील नरेन ने अब तक खेले 11 मैचों में 32 छक्के लगाए हैं जबकि हेनरिक क्लासेन ने 10 मैचों में 31 छक्के जड़े हैं। 10 मैचों में 28 छक्के लगाकर अभिषेक शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।

तीसरे नंबर पर पहुंचे सुनील नरेन

आईपीएल 2024 में सुनील नरेन का तगड़ा प्रदर्शन जारी है और उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 41.90 की औसत साथ ही 183.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 461 रन बनाए हैं। वो इस लीग में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। फिलहाल विराट कोहली 542 रन से साथ पहले नंबर पर हैं जबकि ऋतुराज गायकवाड़ 541 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। नरेन ने इस सीजन में अब तक एक शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।

आईपीएल 2024 में सर्वाधिक रन

विराट कोहली- 542 रन

ऋतुराज गायकवाड़ – 541 रन

सुनील नरेन – 461 रन

2024-05-05T20:47:51Z dg43tfdfdgfd