T20 WORLD CUP 2024: असमंजस की स्थिति में पाकिस्तान, जानें क्यों अभी तक नहीं किया टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर चिंताओं के कारण मई के अंत तक अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम का खुलासा टाल दिया है। पीसीबी के एक सूत्र के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा 23 या 24 मई को अपनी विश्व टी20 कप टीम की घोषणा करने की उम्मीद है, जो आईसीसी की समय सीमा के अनुरूप है, जिसके तहत टीमें विश्व कप तकनीकी समिति की मंजूरी के बिना अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं।

चार खिलाड़ी चल रहे चोटिल

पाकिस्तान क्रिकेट प्रबंधन और चयनकर्ता विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ ही आजम खान, इरफान खान नियाजी और हारिस रऊफ की चोटों से चिंतित हैं। चयनकर्ता गुरुवार को आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा करेंगे। अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने अपनी विश्व कप टीमों की घोषणा कर दी है।

24 मई तक हो सकता है बदलाव

इस मामले की जानकारी रखने वाले ने कहा, ‘टीम चयन में देरी से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ये सभी टीमें 24 मई तक अपनी पूरी टीम बदल सकती हैं, उसके बाद तकनीकी समिति की मंजूरी से फिटनेस या चोट के आधार पर ही बदलाव की अनुमति दी जा सकती है। इसीलिए पीसीबी और चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड में पहले मैच के बाद तक इंतजार करने का फैसला किया है।’

सूत्र ने यह भी बताया कि चयनकर्ता बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों को विश्व कप टीम की घोषणा से पहले ड्रेसिंग रूम में पहले जैसा सामंजस्य बिठाने और फिर से स्थापित करने के लिए अतिरिक्त समय देना चाहते थे। सूत्र ने कहा, 'फिलहाल हमने जनसंपर्क और प्रचार उद्देश्यों के लिए आईसीसी को एक अनंतिम टीम भेजी है।'

आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज के लिए संभावित टीम इस प्रकार है- बाबर आजाम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, इरफान खान नियाजी, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, उसामा मीर, अबरार अहमद, मुहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह , अब्बास अफरीदी और आमिर जमाल।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-02T03:36:05Z dg43tfdfdgfd