T20 WORLD CUP 2024: टी20 वर्ल्ड कप को दिमाग में रखकर IPL खेल रहे शुभमन गिल? खुद किया खुलासा

Shubman Gill T20 World Cup 2024: शुभमन गिल आईपीएल 2024 में अब तक अच्छे फॉर्म में दिखे हैं. दो पारियों में उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारियां भी निकल चुकी हैं. आईपीएल में भारतीय बल्लेबाज़ों का फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से काफी अहम होगा. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर सिलेक्टर्स की नज़रें होंगी. अब शुभमन गिल ने बताया कि क्या वह टी20 वर्ल्ड कप को दिमाग में रखकर आईपीएल खेल रहे हैं? आइए जानते हैं टी20 विश्व कप के सिलेक्शन पर गिल ने क्या कहा. 

गिल ने कहा कि अगर मैं टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर आईपीएल खेलूंगा तो यह अन्याय होगा जो मैं गुजरात टाइटंस के साथ करूंगा. इसके अलावा गिल ने कहा कि पिछले सीज़न करीब 900 रन बनाए, तो अगर उन्हें चुनना होगा तो चुन लेंगे. 

न्यूज़ एजेंसी 'पीटीआई' से बात करते हुए गिल ने कहा, "अगर मैं टी20 वर्ल्ड कप के बारे में सोचता हूं और उस तरह से खेलता हूं, तो यह अन्याय होगा जो मैं गुजरात टाइटंस और खुद के साथ कर कर रहा हूं. मैंने पिछले सीज़न करीब 900 रन बनाए थे, अगर उन्हें मुझे चुनना होगा तो चुन लेंगे."

गिल के लिए बेहद ही शानदार गुज़रा था पिछला सीज़न 

गिल ने आईपीएल 2023 यानी पिछले सीज़न में खेले गए 17 मैचों की 17 पारियों में बैटिंग करते हुए 59.33 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले थे. गिल ने 85 चौके और 33 छक्के लगाए थे. 

इस सीज़न भी कर रहे हैं कमाल 

गौरतलब है कि गिल इस सीज़न भी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. गुजरात टाइटंस के कप्तान ने अब तक 9 मैचों में 38 की औसत और 146.15 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बना लिए हैं. अब तक उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 89* रनों का रहा. गिल ने अब तक 27 चौके और 9 छक्के लगा लिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें...

Watch: RCB के स्वप्निल सिंह का छक्का देख खुला रह गया खूबसूरत फैन गर्ल का मुंह, रिएक्शन वायरल!

2024-04-26T07:05:47Z dg43tfdfdgfd