T20 WORLD CUP से पहले पाकिस्तानी टीम में झगड़ा? बाबर आजम से भिड़ गए इमाद वसीम, वीडियो वायरल

Fight in Pakistani Team: बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले दो अहम सीरीज की तैयारी कर रही है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में हैं. पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को यूएसए के खिलाफ करेगा. आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 10 को शुरू होगी. उसके बाद 22 मई से इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी20 मैचों की टी20 सीरीज होगी. 

बाबर और इमाद हुए आमने-सामने

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले सोमवार को एक वीडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर काफी गुस्से में इमाद वसीम से बातें कर रहे हैं. टीम के साथी उन्हें अलग करने की कोशिश करते नजर आते हैं. पाकिस्तानी टीम में यह कोई नई बात नहीं है. खिलाड़ी आपस में भिड़ते रहते हैं. खास तौर पर बाबर आजम को ज्यादातर खिलाड़ी कप्तान के तौर पर पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में उनसे सभी भिड़ जाते हैं.

ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

इमाद ने कहा- कोई लड़ाई नहीं

बाद में एक और वीडियो क्लिप सामने आई, जिसमें इमाद वसीम को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कोई लड़ाई नहीं है. इमाद काफी समय बाद टीम में लौटे हैं. उन्होंने संन्यास ले लिया था, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है. इमाद का इससे पहले कुछ खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तानी टीम में लड़ाई हो चुकी है.

 
 
 

ये भी पढ़ें: IPL में 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में संजू सैमसन की एंट्री

कोहली के लिए योजना बनाएंगे बाबर

हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने कहा कि टीम इस साल वेस्टइंडीज/यूएसए में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के साथ मुकाबले के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ खास योजना बनाएगी. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. एक समय टीम इंडिया का स्कोर 31/4 था, वहां से कोहली ने 160 रन के स्कोर को चेज कर लिया था.

2024-05-07T18:17:49Z dg43tfdfdgfd