TRAVIS HEAD-ABHISHEK SHARMA SRH VS LSG IPL 2024: ट्रेव‍िस हेड-अभिषेक शर्मा की बैटिंग देख उड़े केएल राहुल के होश! मैच के बाद बोले- शब्द नहीं

Travis Head-Abhishek Sharma SRH vs LSG IPL 2024: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 57 में जो कुछ ट्रेव‍िस हेड और अभ‍िषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान किया, उससे लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज त्राह‍िमाम-त्राह‍िमाम करते हुए नजर आए. हैदराबाद (उप्पल) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हेड और अभ‍िषेक बुरी तरह से रनचेज के दौरान टूट पड़े. खास बात यह रही कि खुद केएल राहुल ने भी मैच के बाद 'ट्रेव‍िषेक' (ट्रेव‍िस हेड और अभ‍िषेक शर्मा) की तारीफ की. 

ट्रेव‍िषेक की जोड़ी में से एक अभ‍िषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 75 रन बनाए, इसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. युवराज सिंह के शाग‍िर्द अभ‍िषेक ने 267.85 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वहीं ट्रेव‍िस हेड 30 गेंदों पर 89 रन जड़े, उनका जहां मन हुआ उन्होंने वहां लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों को मारा. हेड की पारी में 8 चौके और 8 ही छक्के शामिल रहे. इस दौरान ट्रेव‍िस हेड का स्ट्राइक रेट 296.66 का रहा. 

दोनों ने मिलकर 58 गेंदों में 166 रन का टारगेट हासिल किया. जो पुरुषों के टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा दस ओवर का स्कोर है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को भी यकीन नहीं हुआ कि आख‍िर उनके साथ हुआ क्या है. 

केएल राहुल ने दोनों की बल्लेबाजी देख सन्न रह गए, उन्होंने मैच के बाद कहा- मेरे पास शब्द नहीं है. हमने टीवी पर इस तरह की बल्लेबाजी देखी है, लेकिन यह अनरीयल बैटिंग थी. दोनों ने अपनी स‍िक्स हिटिंग स्क‍िल्स पर कड़ी मेहनत की है. उन्होंने हमें यह जानने का मौका नहीं दिया कि दूसरी पारी में पिच कैसी है. उन्हें रोकना मुश्किल था क्योंकि उन्होंने पहली गेंद से हमला कर दिया.

केएल राहुल ने आगे कहा-  एक बार जब आप हारने लगते हैं, तो आपके लिए गए फैसलों पर प्रश्नचिह्न लग जाता है. हम 40-50 रन कम रह गये. जब हमने पावरप्ले में विकेट गंवाए तो हमें कोई रन गत‍ि नहीं मिल सकी. आयुष और निकी (निकोलस पूरन) ने अच्छी बल्लेबाजी करके हमें 166 रन तक पहुंचाया. अगर हमें 240 रन भी मिलते तो वे उसका पीछा भी कर सकते थे. 

ट्रेविषेक (ट्रेविस और अभिषेक) ने इस सीजन की शुरुआत में दिल्ली में पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 20 अप्रैल को वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में 125 रन बनाए थे. हैदराबाद में एक बार लग रहा था कि यह रिकॉर्ड फिर से ध्वस्त ना हो जाए. लेकिन 8 मई को दोनों ने मिलकर 107 रन जोड़े 

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 166 रन का टारगेट 9.4 ओवर में 62 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया , जो टी20 क्रिकेट में 150 से अधिक के टारगेट का पीछा करते हुए सबसे बड़ा मार्ज‍िन रहा. इससे पहले पिछली सबसे बड़ी जीत तब थी जब ब्रिस्बेन हीट ने 2018-19 बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 60 गेंद शेष रहते हुए 157 रनों को चेज किया था. 

IPL इतिहास में पावरप्ले में हाइएस्ट स्कोर

125/0 - हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स, 2024

107/0 - हैदराबाद vs लखनऊ, 2024

105/0 - कोलकाता vs बेंगलुरु, 2017

100/2 - चेन्नई vs पंजाब किंग्स, 2014

93/1 - पंजाब किंग्स vs कोलकाता 2024

सबसे कम गेंदों में 100+ रनों की पार्टनरशिप (IPL)

30 बॉल  -  ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा vs दिल्ली 2024

34 बॉल  -  ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा vs लखनऊ 2024 *

36 बॉल  -  हरभजन सिंह और जे सुचित vs पंजाब 2015

36 बॉल  -  क्रिस लिन और सुनील नरेन vs बेंगलुरु 2017

IPL मैच में शुरुआती 10 ओवरों में सबसे बड़ा स्कोर

167/0 (9.4)  - हैदराबाद vs लखनऊ, 2024 *

158/4  - हैदराबाद vs दिल्ली, 2024

148/2  - हैदराबाद vs मुंबई, 2024

141/2  - मुंबई vs हैदराबाद, 2024

सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए जीत का रिकॉर्ड

62 बॉल - हैदराबाद vs लखनऊ, 2024 (टारगेट: 166) *

57 बॉल - दिल्ली vs पंजाब किंग्स, 2022 (टारगेट: 116)

48 बॉल - डेक्कन चार्जर्स vs मुंबई, 2008 (टारगेट: 155)

 

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

2024-05-09T02:10:23Z dg43tfdfdgfd