UBER CUP 2024: चीन ने इंडोनेशिया को फाइनल हराकर जीता 16वीं बार उबेर कप, 3-1 से चटाई धूल

नई दिल्ली: चीन ने रविवार को अपनी बादशाहत जारी रखते हुए इंडोनेशिया को हराकर 16वीं बार उबेर कप अपने नाम किया। चीन दो साल पहले बैंकॉक में दक्षिण कोरिया से फाइनल में हार गया था। उसने रविवार को इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर खिताब जीता। इंडोनेशिया 2008 के बाद पहला उबेर कप फाइनल खेल रहा था। चीन के लिए ओलिंपिक चैम्पियन चेन यु फेई ने ग्रेगोरिया मारिस्का टुनजंग को 21-7, 21-16 से हराकर शानदार शुरूआत की।

इसके बाद चेन किंग चेन और जिया यि फान की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने सिटी फादिया सिल्वा रामाधंती और रिब्का सुगियार्तो को 21-11, 21-8 से हराकर बढ़त 2-0 कर दी। युवा एस्टर नुरूमी ने इंडोनेशिया के लिये कड़ी चुनौती पेश की लेकिन चीन की ही बिंग जियाओ ने उबरते हुए 10-21, 21-15, 21-17 से जीत हासिल ली। चीन ने 16वीं बार उबेर कप जीत लिया।

चेन यू फी ने दिलाई शानदार शुरुआत

चीनी टीम के लिए ओलिंपिक चैंपियन चेन यू फी ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने ग्रेगोरीआ मारिस्का तुनजुंग को 21-7, 21-16 से हराया। फिर दुनिया की नंबर 1 जोड़ी चेन क्विंग चेन और जिया यी फैन ने सीटी फादिया सिल्वा रामाधांती और रिबका सुगियार्तो को 21-11, 21-8 से हराकर चीन को 2-0 की बढ़त दिला दी।

इंडोनेशिया की तरफ से युवा खिलाड़ी एस्टर नूरुमी ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन हे बिंग जियाओ ने वापसी करते हुए 10-21, 21-15, 21-17 से जीत हासिल की। हे बिंग ने कहा, 'पिछली बार हारना दुखद था, लेकिन पिछले दो सालों में हम हमेशा तैयार थे, और घर में खेल रहे थे।'

आज ही (रविवार) को चीन और इंडोनेशिया थॉमस कप के फाइनल में भी आमने-सामने होंगे। 2012 के बाद यह पहला मौका है जब एक ही देश पुरुष और महिला दोनों फाइनल में खेल रहे हैं।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-05T15:49:42Z dg43tfdfdgfd