WHO WON YESTERDAY IPL MATCH (4 MAY, 2024): कल का मैच कौन जीता? RCB VS GT, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2024 के 52वें मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Royal Challengers Bengalore vs Gujarat Titans, Who Won Yesterday IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शनिवार को खेले गए 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच भिड़ंत हुई। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अहम था। मैच में आरसीबी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात की पूरी टीम को 19.3 ओवर में 147 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 148 रन के लक्ष्य को 13.4 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हासिल करके अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। आरसीबी की यह 11 मैच में चौथी जीत है। तेजी से लक्ष्य को हासिल करके आरसीबी की टीम अंक तालिका में दसवें से सीधे सातवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं गुजरात टाइटन्स को हार का नुकसान हुआ है। गुजरात की टीम आरसीबी के खिलाफ करारी हार के बाद अंक तालिका में नौवें पायदान पर पहुंच गई है।

आरसीबी ने जीता टॉस:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ घरेलू मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

खराब रही गुजरात की शुरुआत:

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत बेहद खराब रही। फॉर्म से जूझ रहे रिद्धिमान साहा फिर नाकाम रहे और पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक ने उनका कैच लपका। साहा 1(7) रन बना सके। साहा के आउट होने के बाद चौथे ओवर में उनके ओपनिंग पार्टनर और कप्तान शुमभन गिल को भी सिराज ने चलता कर दिया। गिल व्यसाक के हाथों लपके गए। उन्होंने 2 रन बनाए। गिल और साहा के आउट होने के बाद कैमरन ग्रीन ने साई सुदर्शन को विराट के हाथों लपकवाकर आरसीबी को तीसरी सफलता दिलाई। सुदर्शन 6 रन बना सके। उनके आउट होते ही गुजरात का स्कोर 5.3 ओवर में 3 विकेट पर 19 रन हो गया। गुजरात ने पॉवरप्ले का अंत 3 विकेट पर 23 रन के साथ किया।

शाहरुख और मिलर के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

तीन विकेट सस्ते में गंवाने के बाद गुजरात की पारी को शाहरुख खान और डेविड मिलर ने संभाला दोनों ने टीम को 9.1 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद चौथे विकेट के लिए 32 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। लेकिन 80 के स्कोर पर गुजरात को मिलर के रूप में चौथा झटका कर्ण शर्मा ने दिया। मिलर का मैक्सवेल ने कैच लपका। मिलर 30(20) रन बनाकर आउट हुए।

विराट के सटीक थ्रो ने खत्म की शाहरुख की पारी

11.4 ओवर में गुजरात 80 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था। ऐसे में शाहरुख खान को राहुल तेवतिया का साथ मिला लेकिन ये साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी। 13वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली के सटीक थ्रो ने शाहरुख खान की पारी का अंत कर दिया। शाहरुख 24 गेंद में 37 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। 87 के स्कोर पर गुजरात की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

राशिद-तेवतिया ने पहुंचाया 100 के पार

शाहरुख के आउट होने के बाद तेवतिया और राशिद खान ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की दोनों ने टिक कर बल्लेबाजी करते हुए टीम को 131 रन के स्कोर तक पहुंचाया। ऐसे में राशिद खान को यश दयाल ने बोल्ड कर दिया। राशिद 18(14) रन बना सके। इसके कुछ देर बाद दयाल ने तेवतिया को भी व्यशाक के हाथों कैच करा दिया। व्यशाक ने तेवतिया का शानदार कैच लपका। तेवतिया 35(21) रन बना सके।

147 रन पर ढह गई गुजरात की पूरी टीम

137 रन के स्कोर पर तेवतिया के आउट होते ही फिर से विकेटों की झड़ी लग गई और गुजरात की पूरी टीम 19.3 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई। आरसीबी के लिए सिराज, यश दयाल और विजयकुमार व्यशाक ने ने 2-2 विकेट लिए। वहीं एक-एक सफलता कैमरन ग्रीन और कर्ण शर्मा को मिली। दो खिलाड़ी गुजरात के रन आउट हुए।

विराट-डुप्लेसी ने दी आरसीबी को आतिशी शुरुआत

जीत के लिए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को आतिशी शुरुआत दी। दोनों ने हल्ला बोला। विराट ने छक्के से अपना खाता खोला और पहले ही ओवर में दो छक्के जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। विराट-डुप्लेसी ने 3.1 ओवर में आरसीबी को 50 रन के पार पुहंचा दिया। इसके बाद डुप्लेसी ने 18 गेंद में अपना अर्धशतक 8 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा कर लिया।

अर्धशतक जड़ने के बाद डुप्लेसी बने लिटिल का शिकार

पचासा पूरा करने के बाद भी डुप्लेसी ने अपना हमलावर रवैया बरकरार रखा। ऐसे में डुप्लेसी छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर जोस लिटिल की गेंद पर शाहरुख खान के हाथों लपके गए। उन्होंने 23 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रन बनाए।

डुप्लेसी के आउट होते ही लगी विकेटों की झड़ी

डुप्लेसी के आउट होते ही आरसीबी के विकेटों की झड़ी लग गई। एक छोर पर विराट खडे़ रहे और जोस लिटिल विकेट लेते रहे। 11 गेंद के अंतराल में आरसीबी ने 4 विकेट 15 रन जोड़कर गंवा दिए। विल जैक्स(1) को नूर अहमद ने शाहरुख के हाथों कैच कराया। वहीं रजत पाटीदार (2)और ग्लेन मैक्सवेल(4) लिटिल की गेंद पर मिलर के हाथों लपके गए। बात यहीं नहीं रुकी आरसीबी को पांचवां झटका 111 रन पर कैमरन ग्रीन के रूप में लगा और टीम के ऊपर हार का संकट मंडराने लगा।

विराट कोहली को नूर ने नहीं जड़ने दिया अर्धशतक

ऐसे में विराट को दिनेश कार्तिक का साथ मिला लेकिन ये साझेदारी भी ज्यादा देर नहीं चल सकी। नूर अहमद ने विराट को विकेट के पीछे कैच कराकर आरसीबी को बड़ा झटका दे दिया। विराट 27 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। विराट के आउट होते ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में खामोशी छा गई।

कार्तिक-स्वपिनल ने कराई जीत की दहलीज पार

ऐसी मुश्किल स्थिति में एक बार फिर दिनेश कार्तिक टीम के संकटमोचक बनकर उभरे। कार्तिक ने स्वप्निल सिंह के साथ मिलकर आरसीबी को 13.4 ओवर में जीत दिला दी। कार्तिक 12 गेंद में 21 और स्वपनिस सिंह 9 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। स्वप्निल ने आरसीबी के लिए विजयी छक्का जड़ा और टीम को जीत के साथ अंक तालिका में 10वें से सातवें पायदान पर पहुंचा दिया। गुजरात के सबसे सफल गेंदबाद जोश लिटिल रहे। लिटिल ने 45 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं 2 सफलता नूर अहमद को मिली।

प्लेयर ऑफ द मैच:

आरसीबी की जीत के बाद मोहम्मद सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सिराज ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

2024-05-04T19:58:58Z dg43tfdfdgfd