WHO WON YESTERDAY IPL MATCH (5 MAY, 2024): कल का मैच कौन जीता? LSG VS KKR, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के 54वें मैच में कोलकाता ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders, Who Won Yesterday IPL Match: कोलकाता नाइट राइ़डर्स ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घरेलू मैदान पर 98 रन के अंतर से मात देकर आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन की 39 गेंद में 81 रन की आतिशी पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 16.1 ओवर में 137 रन बनाकर ढेर हो गई और 98 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। यह लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल में रन अंतर के आधार पर सबसे बड़ी हार है। वहीं दूसरी तरफ केकेआर की रन अंतर के आधार पर तीसरी सबसे बड़ी जीत। इस मैच में बड़ी हार के बाद लखनऊ की टीम पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। लखनऊ के नेट रन रेट में बड़ी गिरावट आई है।

लखनऊ ने जीता टॉस:

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

साल्ट-नरेन ने दी कोलकाता को आतिशी शुरुआत

फिल साल्ट और सुनील नरेन की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर टीम को तेज शुरुआत देते लखनऊ के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। दोनों ने 3.4 ओवर में ही केकेआर को 50 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन पाचवें ओवर की दूसरी गेंद पर दोनों के बीच साझेदारी टूट गई। साल्ट 14 गेंद में 32 रन बनाकर नवीन उल हक की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों लपके गए। इसके साथ ही केकेआर का स्कोर 1 विकेट पर 61 रन हो गया। पॉवरप्ले में केकेआर ने 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए।

9 ओवर में 100 के पार पहुंचा केकेआर, नरेन ने 27 गेंद में जड़ा पचासा

साल्ट के आउट होने के बाद नरेन का साथ देने आए अंगकृष रघुवंशी ने भी पिच पर जल्दी पैर जमा लिए। उन्होंने एंकर की भूमिका अदा की और नरेन आक्रमण करते रहे। नरेन ने 27 गेंद में अपना अर्धशतक 6 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा किया। इसी दौरान कोलकाता ने 9 ओवर में 100 रन भी पूरे कर लिए। नरेन और रघुवंशी ने आक्रमण जारी रखते हुए दूसरे विकेट के लिए 35 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली।

81 रन बनाकर बिश्नोई का शिकार बने नरेन

ये साझेदारी तेजी से परवान चढ़ रही थी ऐसे में 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर 140 के स्कोर पर सुनील नरेन को रवि बिश्नोई ने कैच कराकर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। नरेन 39 गेंद पर 81 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। उन्होंने 207 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के जड़े। यह सीजन में नरेन का तीसरा अर्धशतक रहा। वो एक बार फिर शतक जड़ने से चूक गए।

रसेल का नहीं चला बल्ला

नरेन के आउट होने के बाद 8 ओवर का खाल बाकी था। ऐसे में कप्तान श्रेयस अय्यर ने आंद्रे रसेल को चौथे पायदान पर बल्लेबाजी करने भेजा। लेकिन ये प्रयोग सफल नही रहा। कोलकाता ने 12.4 ओवर में 150 रन पूरे किए लेकिन इसके बाद जल्दी ही नवीन उल हक ने रसेल को के गौतम के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया। रसेल 8 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। गौतम ने उनका शानदार कैच लपका। रसेल के आउट होने के कुछ गेंद बाद अंगकृष रघुवंशी को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में आए युद्धवीर सिंह ने केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया। रघुवंशी ने 26 गेंद में 32 रन की पारी खेली।

रिंकू-श्रेयस ने पहुंचाया 200 के पार

15.1 ओवर में 171 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद केकेआर की पारी को श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह ने संभाला। दोनों ने मिलकर टीम को 17.5 ओवर में 200 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन अगली ही गेंद पर रिंकू सिंह नवीन उल हक की गेंद पर स्टोइनिस के हाथों लपके गए। रिंकू ने 11 गेंद में 16 रन की पारी खेली।

रमनदीप ने खेली 6 गेंद में 25 रन की आतिशा पारी

रिंकू के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रमनदीप सिंह ने छक्कों की झड़ी लगी दी। उसी बीच श्रेयस 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर यश ठाकुर का शिकार बने। केएल राहुल ने विकेट के पीछे उनका कैच पकड़ा। श्रेयस 15 गेंद में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंत में रमनदीप ने हल्ला बोलते हुए 6 गेंद में 25 रन की नाबाद पारी खेलकर कोलकाता को 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। वेंकटेश अय्यर 1(1) रन बनाकर नाबाद रहे। नवीन उल हक लखनऊ के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह और रवि बिश्नोई के खाते में एक विकेट गया।

खराब रही लखनऊ की शुरुआत, जल्दी लगा पहला झटका

जीत के लिए 237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को पहला झटका पारी के दूसरे ओवर में ही अर्शिन कुलकर्णी के रूप में लगा। अर्शिन मिचेल स्टार्क की गेंद पर रमनदीप सिंह के हाथों शानदार तरीके से लपके गए। वो 7 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। ऐसे में लखनऊ का स्कोर 2 ओवर में 1 विकेट पर 20 रन हो गया।

स्टोइनिस-राहुल के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

अर्शिन कुलकर्णी के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर खड़े कप्तान केएल राहुल का साथ देने मार्कस स्टोइनिस आए। दोनों ने मिलकर टीम को 5.3 ओवर में लखनऊ को 50 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद पॉवरप्ले का अंत 1 विकेट पर 55 रन के साथ किया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 32 गेंद में पूरी हुई। जिसमें स्टोइनिस ने 33 रन का योगदान दिया। लेकिन आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर ये साझेदारी टूट गई। हर्षित राणा ने केएल राहुल को रमनदीप सिंह के हाथों कैच करा दिया। राहुल 21 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए। राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा एक बार फिर नाकाम रहे और उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने एलबीडब्लू करके पवेलियन वापस भेजा। हुड्डा 5(3) रन बना सके।

77 रन पर गंवाए लखनऊ ने 3 विकेट

77 रन पर 3 विकेट 8.2 ओवर में लखनऊ का स्कोर हो गया। ऐसी नाजुक स्थिति में बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन पिच पर पैर भी नहीं जमा पाए थे कि आंद्रे रसेल ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर स्टोइनिस को हर्षित राणा के हाथों कैच कराकर लखनऊ को एक और तगड़ा झटका दे दिया। स्टोइनिस 21 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए।

स्टोइनिस भी बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम

77 रन पर 3 विकेट 8.2 ओवर में लखनऊ का स्कोर हो गया। ऐसी नाजुक स्थिति में बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन पिच पर पैर भी नहीं जमा पाए थे कि आंद्रे रसेल ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर स्टोइनिस को हर्षित राणा के हाथों कैच कराकर लखनऊ को एक और तगड़ा झटका दे दिया। स्टोइनिस 21 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए।

101 रन पर आधी टीम पवेलियन लौटी

9.1 ओवर में 85 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद लखनऊ की नैय्या पार लगाने की जिम्मेदारी निकोलस पूरन के कंघों पर आ गई। उन्होंने आयुष बदोनी के साथ मिलकर टीम को 11 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। लेकिन रसेल ने इसके दो गेंद बाद पूरन को विकेट के पीछे साल्ट के हाथों कैच करा दिया। पूरन 10(8) रन बना सके। पूरन के आउट होते ही लखनऊ का स्कोर 5 विकेट पर 101 रन हो गया और उसके सिर पर हार की तलवार लटकने लगी।

लगी लखनऊ के विकेटों की झड़ी

पूरन के आउट होने के बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई। जितनी तेजी से लखनऊ के बल्लेबाज मैदान में बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे उतनी ही तेजी से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती उन्हें वापस भेज रहे थे। देखते देखते पूरी टीम 16.1 ओवर में 137 रन बनाकर ढेर हो गई। बदोनी 15(12) और एश्टन एगर 16(9) रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या 5, युद्धवीर सिंह 7 और रवि बिश्नोई 2 रन बना सके। नवीन उल हक खाता खोले बगैर नाबाद रहे।

हर्षित और वरुण ने चटकाए 3-3 विकेट

जितनी तेजी से लखनऊ के बल्लेबाज मैदान में बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे उतनी ही तेजी से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती उन्हें वापस भेज रहे थे। देखते देखते पूरी टीम 16.1 ओवर में 137 रन बनाकर ढेर हो गई। बदोनी 15(12) और एश्टन एगर 16(9) रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या 5, युद्धवीर सिंह 7 और रवि बिश्नोई 2 रन बना सके। नवीन उल हक खाता खोले बगैर नाबाद रहे। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने लिए। वहीं दो विकेट आंद्रे रसेल के और एक-एक विकेट मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन झटकने में सफल रहे।

प्लेयर ऑफ द मैच:

सुनील नरेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 39 गेंद में 81 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में एक विकेट भी अपने नाम किया।

2024-05-05T19:47:42Z dg43tfdfdgfd