AMBUJA CEMENTS में आ सकती है 35% तक तेजी! ब्रोकरेज बुलिश, खरीदने की सलाह

Ambuja Cements Stock Outlook: अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स के शेयर के लिए ICICI Securities बुलिश है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 831 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के बीएसई पर 16 अप्रैल को बंद भाव 617 रुपये से 34.6 प्रतिशत अधिक है। एक दिन पहले खबर आई थी कि उद्योगपति गौतम अदाणी के परिवार ने अंबुजा सीमेंट्स में अतिरिक्त 8,339 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 70.3 प्रतिशत हो गई। इस कदम से सीमेंट कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अदाणी परिवार ने इससे पहले 18 अक्टूबर 2022 को कंपनी में 5,000 करोड़ रुपये और 28 मार्च 2024 को 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 8,339 करोड़ रुपये के ताजा निवेश के साथ उसने 20,000 करोड़ रुपये की योजना पूरी कर ली है। अदाणी परिवार की अंबुजा सीमेंट में हिस्सेदारी 3.6 प्रतिशत बढ़ गई है। कुल मिलाकर अंबुजा सीमेंट में इसकी हिस्सेदारी 63.2 प्रतिशत से बढ़कर अब 70.3 प्रतिशत हो गई है। अदाणी समूह ने 2022 में स्विस कंपनी होल्सिम से अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी को खरीदने के लिए 10.5 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे करके सीमेंट क्षेत्र में प्रवेश किया था।

ICICI Securities का क्या है तर्क

ICICI Securities ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल 2024 अंबुजा सीमेंट्स के लिए महत्वपूर्ण रहा। सबसे पहले, इसके मालिकों ने 8,339 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिससे 20,000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा पूरा हुआ। दूसरा, कंपनी का भंडार 23,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जिससे संभावित रूप से प्रति वर्ष 140 मिलियन टन के उत्पादन लक्ष्य में तेजी आएगी। इसके अलावा अंबुजा ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता वाली ग्राइडिंग यूनिट का अधिग्रहण किया, जिसका लक्ष्य समुद्र के माध्यम से अपनी सहायक कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज (SIL) के सीमेंट परिवहन को बढ़ावा देना और दक्षिण भारत में विस्तार करना है। SIL 22 अप्रैल को फंड जुटाने पर विचार कर रही है, जो सकारात्मक ग्रोथ के इरादों का संकेत दे सकता है। ब्रोकरेज की ओर से आगे कहा गया कि अंबुजा अपनी महत्वाकांक्षी विस्तार योजना को शुरू करने के लिए तैयार है।

Ambuja Cements शेयर की चाल

18 अप्रैल को बीएसई पर सुबह अंबुजा सीमेंट्स का शेयर करीब 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 640.95 रुपये पर खुला। कंपनी का मार्केट कैप 1.23 लाख करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 640.95 रुपये और निचला स्तर 373.30 रुपये है। पिछले एक साल में शेयर ने 61 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

GQG पार्टनर्स ने फिर खरीदे Adani Group के ₹8,300 करोड़ के शेयर, इन 6 कंपनियों में किया निवेश

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

2024-04-18T05:59:06Z dg43tfdfdgfd