MAHINDRA HOLIDAYS: एक साल में 42% से ज्यादा का रिटर्न, अब नेट प्रॉफिट में दिखा 47% का उछाल

महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के चौथी तिमाही नतीजों में काफी उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि उसका नेट प्रॉफिट मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 47.7 प्रतिशत उछलकर 83.2 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 56.3 करोड़ रुपये था।

नेट प्रॉफिट

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत नेट प्रॉफिट 116.05 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 113.82 करोड़ रुपये था। जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान, महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स की इनकम 2023-24 की चौथी तिमाही में 830.34 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 735.26 करोड़ रुपये थी।

कुल खर्च

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसका कुल खर्च बढ़कर 720.86 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की जनवरी-मार्च अवधि में 658.23 करोड़ रुपये था। वहीं पिछले एक साल से कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 42 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

शेयर कीमत

वहीं एनएसई पर 26 अप्रैल को शेयर में तेजी देखने को मिली। स्टॉक में 6.45 रुपये (1.51%) की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही एक महीने में शेयर से 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। इसका एनएसई पर 52 वीक हाई 470 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 281.55 रुपये रहा है।

शेयर में दिखा उतार-चढ़ाव

वहीं 6 महीने में शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखऩे को मिला है। 6 महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को 6.5% का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही इस साल अब तक शेयर ने 12% से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

2024-04-26T16:51:03Z dg43tfdfdgfd