SWIGGY IPO: स्विगी लाएगी $1.25 बिलियन का IPO, सेबी के पास जमा किए डॉक्यूमेंट

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी का IPO आने वाला है। स्विगी ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। यह IPO 1.25 बिलियन डॉलर का है। ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्विगी के शेयरधारकों ने IPO को हरी झंडी दे दी है। इस IPO में 450 मिलियन डॉलर का फ्रेश इश्यू शामिल होगा। IPO से पहले कंपनी एंकर निवेशकों से 750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें

Bajaj Finance Share Price Target 2024: Q4 रिजल्ट, डिविडेंड घोषणा के बाद स्टॉक में दिख रही गिरावट; जानें क्या इसे खरीदने का ये सही समय

कैसे किया आवेदन

स्विगी दूसरी बड़ी कंपनी है जिसने गोपनीय मार्ग के माध्यम से अपना ड्राफ्ट IPO पेपर दाखिल किया है। सॉफ्टबैंक समर्थित ओयो पिछले साल ऐसा करने वाला पहला प्रमुख स्टार्टअप था। सेबी के गोपनीय मार्ग के माध्यम से IPO के लिए आवेदन किया गया है। गोपनीय मार्ग के तहत कंपनी सार्वजनिक रूप से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जारी नहीं करेगी। हालांकि, ईटी से स्विगी के प्रवक्ता ने कहा- हम किसी भी बाजार की अटकलों या अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं।

किसकी कितनी हिस्सेदारी

Dutch-listed Prosus स्विगी में 33% हिस्सेदारी के साथ सॉफ्टबैंक (SoftBank) का सबसे बड़ा इन्वेस्टर है। अन्य शेयरधारकों में एक्सेल (Accel), हिलहाउस कैपिटल ग्रुप (Hillhouse Capital Group), एलिवेशन कैपिटल (Elevation Capital), नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स (Norwest Venture Partners), मीटुआन (Meituan), इनवेस्को (Invesco), डीएसटी ग्लोबल (DST Global), कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority), कोट्यू (Coatue), अल्फा वेव ग्लोबल (Alpha Wave Global), टेनसेंट (Tencent) और जीआईसी (GIC) शामिल हैं।

कब शुरू हुई थी कंपनी

स्विगी की शुरुआत 2014 में हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप 10 अप्रैल, 2024 को 12.7 अरब डॉलर था। कंपनी की सालाना कमाई 31 मार्च, 2023 को 1.09 अरब डॉलर थी। वित्त वर्ष 2023 में स्विगी का रेवेन्यू 45 प्रतिशत बढ़कर 8,625 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसका घाटा बढ़कर 4,179 करोड़ रुपये पर पहुंचा। स्विगी की प्रतिद्वंद्वी जोमैटो है। यह कंपनी साल 2022 में लिस्टेड हुई थी।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

2024-04-27T09:07:02Z dg43tfdfdgfd