WHO WON YESTERDAY IPL MATCH(26 APRIL, 2024): कल का मैच कौन जीता? KKR VS PBKS, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

KKR vs PBKS, Who Won Yesterday IPL Match, कल का मैच कौन जीता?: इंडियन प्रीमियर लीग के रविवार शाम खेले गए 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट के अंतर से मात दी। ये जीत कई मायनों में ऐतिहासिक रही। पंजाब ने जीत के लिए मिले 262 रन के लक्ष्य को 8 गेंद और 8 विकेट शेष रहते हासिल कर दिया। पंजाब के बल्लेबाजों प्रभसिमरिन सिंह और जॉनी बेयर्स्टो ने जीत के लिए नींव तैयार की। इसके बाद मैच का अंत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शशांक सिंह ने अपनी 28 गेंद में नाबाद 68 रन की आतिशी पारी की बदौलत कर दिया। बेयर्स्टो 48 गेंद में 108 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फिल साल्ट, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वेंकेटश अय्यर और श्रेयस अय्यर की आतिशी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत 262 रन के लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस:

मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

साल्ट-सुनील ने दी आतिशी शुरुआत:

कोलकाता नाइट राइडर्स को फिल साल्ट और सुनील नरेन की जोड़ी ने आतिशी शुरुआत दी। दोनों ने 3.5 ओवर में टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर पॉवरप्ले में टीम को बगैर किसी नुकसान के 76 रन तक पहुंचा दिया था।

सुनील नरेन ने जड़ा अर्धशतक

सुनील नरेन ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 23 गेंद में अपना अर्धशतक 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से पूरा कर लिया। नरेन और साल्ट ने 8 ओवर में टीम को 105 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इस साझेदारी में 46 रन का योगदान साल्ट और 53 रन का नरेन ने दिया। ये साझेदारी 138 रन तक चली। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर नरेन राहुल चाहर की गेंद पर जॉनी बेयर्स्टो के हाथों लपके गए। उन्होंने 32 गेंद में 71 रन बनाए। इस दौकान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जड़े।

साल्ट ने जड़ा एक और आतिशा अर्धशतक

नरेन के आउट होने के बाद फिल साल्ट ने मोर्चा संभाले रखा और अपना अर्धशतक 25 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। ये उनका सीजन का तीसरा अर्धशतक है। हालांकि साल्ट 163 के स्कोर पर सैम कुरेन की गेंद पर 37 गेंद में 75 रन बनाकर बोल्ड हो गए। पारी के दौरान साल्ट ने 6 चौके और 6 छक्के जड़े।

साल्ट के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल ने आक्रमण जारी रखा और टीम को 15.2 ओवर में 200 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन 203 के स्कोर पर आंद्रे रसेल अर्शदीप का शिकार बने। उन्होंने 12 गेंद में 24 रन की पारी खेली। ऐसे में वेंकटेश अय्यर का साथ देने कप्तान श्रेयस अय्यर आए। उन्होंने भी आते ही तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर 246 के स्कोर पर रसेल हर्षल पटेल के हाथों लपके गए।

नहीं चला रिंकू का बल्ला

रसेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चला वो 4 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पारी की अंतिम गेंद पर वेंकटेश अय्यर रन आउट हो गए। वेंकटेश ने 39(23) रन बनाए और केकेआर 10 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

पंजाब को प्रभसिमरन-बेयर्स्टो ने दिलाई आतिशी शुरुआत

जीत के लिए 262 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयर्स्टो ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने 3.3 ओवर में पंजाब ने 50 रन पूरे कर लिए। इसके बाद प्रभसिमरन ने अपने पचास रन 18 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से पूरे कर लिए। पॉवरप्ले की अंतिम गेंद पर प्रभसिमरन 20 गेंद में 54 रन बनाकर रन आउट हो गए। पॉवरप्ले का अंत पंजाब ने 1 विकेट पर 93 रन के साथ किया।

बेयर्स्टो-रूसो ने पहुंचाया 150 रन के पार

प्रभसिमरन के आउट होने के बाद बेयर्स्टो को दूसरे छोर से रिली रूसो का साथ मिला। रूसो ने भी मैदान पर आते ही केकेआर के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। बेयर्स्टो भी आतिशी बल्लेबाजी करते रहे। बेयर्स्टो ने 23 गेंद में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना सीजन का पहला अर्धशतक पूरा किया। पंजाब ने 7.2 ओवर में 100 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया। दूसरे विकेट के लिए रूसो और बेयर्स्टो के बीच अर्धशतकीय साझेदारी 29 गेंद में पूरी हो गई। दोनों ने मिलकर पंजाब को 11 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर 178 के स्कोर पर रूसो को सुनील नरेन ने श्रेयस अय्यर को हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। रूसो ने 16 गेंद में 26 रन की पारी खेली।

बेयर्स्टो ने जड़ा 45 गेंद में आतिशी शतक

रूसो के आउट होने के बाद शतक की ओर बढ़ रहे बेयर्स्टो को दूसरे छोर से शशांक सिंह का साथ मिला। उन्हें आज ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। शशांक ने मैदान पर उतरते ही अपने जाने पहचाने अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान बेयर्स्टो ने अपना शतक 45 गेंद में 8 चौके और 8 छक्के की मदद से पूरा कर लिया।

शशांक ने जड़ा आतिशी पचासा

बेयर्स्टो के शतक पूरा करते ही शशांक ने केकआर के गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोल दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ चौके छक्के जड़ते हुए अपना अर्धशतक 23 गेंद में एक चौके और 7 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। दोनों ने पंजाब को 18 ओवर में 250 रन के पार पहुंचा दिया। अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए पंजाब किंग्स को 9 रन बनाने थे। ये औपचारिकता भी शशांक ने 8 गेंद शेष रहते पूरी कर दी और पंजाब किंग्स को टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत 8 विकेट से दिला दी। शशांक 28 गेंद में 68 और बेयर्स्टो 48 गेंद में 108 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे। शशांक ने अपनी पारी में 2 चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं बेयर्स्टो के बल्ले से 8 चौके और 9 छक्के निकले। केकेआर के लिए एकलौता विकेट सुनील नरेन ने लिया। उन्होंने ही प्रभसिमरन को रन आउट किया।

बेयर्स्टो बने मैन ऑफ द मैच:

जॉनी बेयर्स्टो को उनकी शानदार मैच जिताऊ शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

2024-04-26T19:16:29Z dg43tfdfdgfd