CHATRA LOK SABHA ELECTION: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चतरा लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 मई को होगा मतदान

चतराः Chatra Lok Sabha Election: झारखंड के चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत लातेहार में पांचवें चरण में मतदान किया जाना है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चतरा लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. चतरा लोकसभा क्षेत्र में गजट अधिसूचना की तिथि दिनांक-26.04.2024 नामांकन की अंतिम तिथि 03.05.2024 है. स्क्रूटनी ऑफ नॉमिनेशन की तिथि 04.05.2024 नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 06.05.2024 है. मतदान दिनांक 20.05.2024 है.

मतगणना की तिथि 04.06.2024 निर्धारित की गयी है. जिले में आज से नाम निर्देशन का कार्य प्रारंभ हो गया है. उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 03 मई तक का समय होगा. 03 मई तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक (सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़ कर) नाम निर्देशन किए जाएंगे. लातेहार जिला अंतर्गत दो विधान सभा क्षेत्र में कुल 565854 मतदाताओं की संख्या है. जिसमें 73 मनिका विधानसभा अंतर्गत 259652 एवं 74 लातेहार विधानसभा अंतर्गत 306202 है. 

जिसमें पुरुष 2,85,299 एवं महिला वोटरों की संख्या  2,80,555 एवं फर्स्ट टाइम वोटर्स 25263 मतदाताओं की संख्या है. जिले में कुल 679 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को पूर्व की तरह विभिन्न सुविधाओं मुहैया करायी जायेगी. सभी मतदान केंद्रों पर गर्मी को देखते हुए पेयजल, ors व अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी. मेडिकल प्लान बनाया जा रहा है. 

इसके साथ ही मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मी को फॉर्म 12 के जरिए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान सभी नियमों का पालन हो एवं किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा इसपर ध्यान रखा जाएगा. इसके अलावा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में आगामी चुनाव शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हो सके इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है.

इनपुट- संजीव कुमार गिरि, लातेहार

यह भी पढ़ें- Jharkhand: बढ़ती गर्मी से अलर्ट मोड पर शिक्षा विभाग, बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए उठाया ये बड़ा कदम

2024-04-27T06:32:09Z dg43tfdfdgfd