HCLTECH Q4 RESULTS: मार्च तिमाही में 3986 करोड़ का मुनाफा, 18 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

HCLTech Q4 Results: आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने आज 26 अप्रैल को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट मामूली रूप से बढ़कर 3986 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 3983 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसके अलावा, कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 2.08 फीसदी टूटकर 1472.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

कैसे रहे HCLTech के तिमाही नतीजे

तिमाही के दौरान एचसीएल टेक्नोलॉजीज के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। यह मनीकंट्रोल के 4054.71 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के अनुमान से चूक गया। Q4FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 7.1 फीसदी बढ़कर 28499 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की अवधि में यह 26,606 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू मनीकंट्रोल के 28,552.64 करोड़ रुपये के अनुमान से भी कम है।

Q4 के लिए Ebit मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन 17.6 फीसदी रहा, जो मनीकंट्रोल के अनुमान 18.8 फीसदी से काफी कम है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का पूरे साल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.3 फीसदी की बढ़त के साथ 109,913 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेटिंग या EBIT मार्जिन गाइडेंस FY24 के समान 18-19% पर है।

HCLTech ने किया डिविडेंड का ऐलान

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी हर शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 7 मई 2024 तय की गई है।

HCLTech के CEO और MD सी विजयकुमार ने कहा, "HCLTech अपने क्लाइंट्स और अपने लोगों के प्रति अपनी मजबूत कमिटमेंट के जरिए चैलेंजिंग टाइम के दौरान FY24 में 5.4 फीसदी की अच्छी USD रेवेन्यू ग्रोथ के साथ इंडस्ट्री का नेतृत्व करना जारी रखे हुए है। इससे भी अहम बात यह है कि हमने इस ग्रोथ को अपने शेयरधारकों के लिए और भी हायर वैल्यू क्रिएशन में तब्दील कर दिया है, जिसमें हमारा OCF सालाना आधार पर 21.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,711 मिलियन डॉलर और FCF 27.7% की बढ़ोतरी के साथ 2,584 मिलियन डॉलर पर है।"

2024-04-26T14:05:37Z dg43tfdfdgfd