RBL BANK Q4 RESULTS: मार्च तिमाही में 30% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का भी हुआ ऐलान

RBL Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टक के आरबीएल बैंक के लिए मार्च तिमाही शानदार रही। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में बैंक को 353 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो सालाना आधार पर 30 फीसदी रहा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 271 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इसके अलावा बैंक ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर डेढ़ रुपये यानी 15 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं किया गया है। आज नतीजे आने से एक कारोबारी दिन पहले आरबीएल बैंक के शेयर BSE पर 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 265.55 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। वहीं इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 73,730.16 पर बंद हुआ था।

RBL Bank Q4 Results की खास बातें

आरबीएल बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 30 फीसदी उछलकर 353 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 5.62 फीसदी से फिसलकर 5.45 फीसदी पर आ गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम 18 फीसदी उछलकर 1357 करोड़ रुपये से 1600 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.72 फीसदी सुधरकर 2.65 फीसदी और नेट एनपीए 0.36 फीसदी सुधरकर 0.74 फीसदी पर आ गया। बैंक का डिपॉजिट्स 22 फीसदी बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रुपये और CASA (करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) 15 फीसदी बढ़कर 36,448 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। CASA रेश्यो 35.2 फीसदी पर रहा। बैंक का नेट एडवांसेज 20 फीसदी उछलकर 83,987 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

आरबीएल बैंक के शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 19 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 138.85 रुपये के पर था। इस लेवल से 8 महीने में यह 116 फीसदी से अधिक उछलकर 11 जनवरी 2024 को कई साल के हाई 300.50 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस लेवल से यह करीब 12 फीसदी डाउनसाइड है।

अगली पीढ़ी के SBI-PNB बनने का रास्ता; RBI ने बताया स्मॉल फाइनेंस बैंक कैसे कर सकते हैं अप्लाई

2024-04-27T08:17:46Z dg43tfdfdgfd