फॉक्सवैगन TAIGUN GT LINE और GT PLUS SPORT की कीमतों का ऐलान, इन फीचर्स से लैस है ये गाड़ी

फॉक्सवैगन ऑटो इंडिया ने आखिरकार फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट की कीमतों का ऐलान कर दिया है. 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल वाली टाइगुन जीटी लाइन की कीमत 14.08 लाख रुपये है, जबकि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल वाली टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट की कीमत 18.54 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. दोनों वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ आती हैं. इच्छुक ग्राहक एसयूवी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.

Volkswagen Taigun GT Line: फीचर्स और प्राइस

फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी लाइन केवल 115 एचपी, 175 एनएम, 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है और इसकी कीमत 14.08 लाख-15.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. ग्राहक 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक में से चुन सकते हैं. जीटी लाइन में टॉप-स्पेक टाइगुन क्रोम टॉपलाइन वेरिएंट के समान ही फीचर्स लिस्ट है. हालांकि, इसमें मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. जीटी लाइन में 17 इंच के अलॉय व्हील्स हैं, जिन्हें 'कैसिनो' फिनिश दिया गया है. बाहर की तरफ सभी क्रोम एलिमेंट जैसे कि फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, स्पॉइलर और बैज को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है.

Taigun GT Line: इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो Taigun GT Line में ब्लैक-आउट थीम है, जिसमें दरवाज़े, सीट कवर, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रास्ट ग्रे स्टिचिंग की गई है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ है.

Taigun GT Plus: फीचर्स और पावर

Taigun GT Plus केवल 150 hp, 250 nm, 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. इसकी कीमत 18.54 लाख-19.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें ग्रिल, फ्रंट फेंडर, बूटलिड और ब्रेक कैलीपर्स पर जीटी बैज पर कंट्रास्टिंग रेड फिनिश है. अंदर भी, कंट्रास्टिंग रेड थीम है. इसे सीटों, स्टीयरिंग व्हील, आर्मरेस्ट और दरवाजों पर देखा जा सकता है और इसमें एल्युमीनियम पैडल भी हैं. फीचर्स के मामले में, जीटी प्लस में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टीपीएमएस, रिवर्स कैमरा और बहुत कुछ मिलता है.

2024-04-23T14:39:24Z dg43tfdfdgfd